अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश लिलौठिया आज समस्तीपुर पहुंचे

0
152
akhil bhaarateey kaangres paartee ke raashtreey sachiv sah bihaar prabhaaree raajesh lilauthiya aaj samasteepur pahunche

चर्चित बिहार अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश लिलौठिया आज समस्तीपुर पहुंचे। जंहा उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वही शहर के होटल कैलाश इन में मिडिया के साथ प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी समस्तीपुर से आज चम्पारण का इतिहास गाँधी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रति व्यक्ति एक रुपया लेकर जनसम्पर्क कर गाँधी जी के  विचारधारा को मजबूती देने के लिए लोगो के बीच जाकर उनका जन समर्थन लेने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की दूसरी तरफ जो आरएसएस की एक विचार धारा है जिसके अंदर गाँधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे की मूर्ति लगाने की बात करते है उसके लिए हम लोगों के बीच जायेंगे और उनसे जनसर्थन लेंगे की आप किसके साथ है।वही सीट को लेकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच हुए झड़प के मामले पर कहा की ये हमारा आतंरिक मामला है कांग्रेस पार्टी में डेमोक्रेटिक सिस्टम है जिसमे हर कोई अपनी बात रख सकता है बीजेपी की तरह हमारे यंहा हिटलर शाही नहीं है जंहा पर सिर्फ एक आदमी की चलती है। वही बिहार में कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस मामले में कहा की कांग्रेस बड़े भाई के रूप में बड़ी राजनितिक पार्टी है। बिहार में काम से काम 35 सीट पर जीत हासिल करेगी।उन्होंने कहा की चुकी यंहा पर गठबंधन है इसलिए हम सभी को सम्मान देने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here