सीट शेयरिंग को लेकर लोजपा और जदयू की बैठक, प्रशांत किशोर भी रहेंगे मौजूद

0
195

चर्चित बिहार पटना/दिल्ली. सीट शेयरिंग को लेकर लोजपा और जदयू की आज(शुक्रवार) बैठक होगी। बैठक में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, चिराग पासवान और जदयू महासचिव केसी त्यागी, प्रशांत किशोर के अलावा कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। नई दिल्ली स्थित 12 जनपद में शाम 5 बजे बैठक होगी।

प्रशांत किशोर के जदयू में आने के बाद पहली बैठक

  1. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के जदयू में शामिल होने के बाद लोजपा और जदयू की पहली बैठक है। बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की थी और सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई थी।
  2. नीतीश और अमित शाह की बैठक के बाद लोजपा और जदयू की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में उन सीटों पर चर्चा हो सकती है जहां लोजपा और जदयू की स्थिति काफी मजबूत है।
  3. बैठक में भाजपा और रालोसपा के नेता मौजूद नहीं रहेंगे। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश ने लोजपा से नेताओं की लिस्ट मांगी थी। संभवतः लोजपा से मंत्री बनने वाले नेताओं पर भी चर्चा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here