जन्मदिन मनाने वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने फूल देकर किया स्वागत

0
191

चर्चित बिहार वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी अपना जन्मदिन मनाने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं. उनके स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे. पीएम वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे करीब 600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. मंगलवार को वे BHU के एम्पी थियेटर में एक रैली को संबोधित करेंगे. 2014 में वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद पीएम का यह 14वां दौरा है. हालांकि, वे पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में जन्मदिन मना रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पीएम एयरपोर्ट से सीधे नारूर गांव जाएंगे, जहां वे गैर लाभकारी संगठन ‘रूम टू रीड’ से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के 200 बच्चों से बातचीत करेंगे. इसके बाद 18 सितंबर को पीएम सुबह साढ़े नौ बजे बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) के एम्फी थिएटर मैदान में जनसभा करेंगे. उधर, जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मुस्लिम महिलाओं ने केक काटकर सोहर गाकर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की.

बीएचयू में प्रधानमंत्री वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. बीएचयू में अटल इंक्‍यूबेटर सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे. प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए इलेक्ट्रिक संचालित मशीन का वितरण करेंगे. 362 करोड़ की IPDS योजना के तहत लोकार्पण किया जाएगा. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 3722 मजरों का लोकार्पण करने के अलावा नागेपुर में पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे. बीएचयू में रीजनल नेत्र चिकित्सा केंद्र का भी शिलान्यास रखेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here