चर्चित बिहार पटना/गया. पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंतजाम ऐसा होना चाहिए कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए जितनी भी राशि की जरूरत होगी, सरकार देगी।
सीएम ने कहा कि व्यवस्था ऐसी करें कि यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को बिहार में ‘गुड गवर्नेंस’ का अहसास हो और वे अच्छा इम्प्रेशन लेकर लौटें। यात्रियों के लिए ऐसी सुविधाएं सालों भर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।